सपने में कुत्ता देखना इसका मतलब क्या होता है ? Sapne mein Kutta

नमस्कार दोस्तों सपना यह इंसानों को सोते समय आने वाले अच्छे और बुरे संकेतों को दर्शाता है तो आज हम इसी आपको सपने में कुत्ता देखना यह आपके लिए शुभ संकेत है या अशुभ है, ईस बारे में बताने वाले हैं।

दरअसल इंसानों को जब भी सपने में कुत्ता नजर आता है, तो वह उसका अशुभ संकेत मान लेते हैं। जबकि इसके दोनों तरीके से शुभ और अशुभ फल होते हैं, यह आप के सपने पर निर्भर होता है, कि किस प्रकार से आप सपने में कुत्ते को देखते हैं। जैसे कि काटते हुए, भोंकते हुए, या रोते हुए, या कुत्ते का पीछे भागना इत्यादि।

सपने में कुत्ते का काटना : Sapne mein Kutte ka katna

सपने में कुत्ते का काटना यह एक अशुभ फल का संकेत दर्शाता है। जैसे कि आपको अगर सपने में कुत्ता काटते हुए दिखाई देता है, तो इसका यह मतलब होता है, कि आपको चलते हालात देखते हुए संयम रखना है।

क्योंकि आप पर आपकी परेशानी ज्यादा हावी हो सकती है। तो ऐसे में आप संयम रखकर बस दिन कटने का इंतजार करते रहिए।

सपने में कुत्ते का भोकना : Sapne mein Dog ka Bhokna

अगर आप सोते समय सपने में कुत्ते को भोंकते हुए देखते हैं, तो इसका एक शुभ संकेत होता है, जैसे आपको किसी प्रकार की खुशखबरी मिलने वाली हो या फिर आपका किसी कहीं जगह पर किसी प्रकार का काम, या परीक्षा का रिजल्ट, या कोर्ट कचहरी में होने वाली हार जीत के बारे में अच्छी खबर मिलने वाली है।

सपने में कुत्ते का पीछे लगना : Sapne mein Kutte ka piche lagna

सपने में कुत्ते का पीछे लगना अगर आप देखते हो तो इसका यह मतलब है, कि आने वाले समय में आप पर किसी बड़ी परेशानी का हावी होना तय है।

तो यह इसका थोड़ा अशुभ संकेत है, जिससे आपको बचे रहना है । ताकि किसी प्रकार की परेशानी आपके पीछे ना पड़े। ऐसे काम बिल्कुल भी ना करें जिसके अंजाम आपको परेशानी के रूप में भुगतने पड़ेंगे।

सपने में कुत्ते को रोते हुए देखना : Sapne mein Kutte ko rote huye dekhna 

सपने में अगर कुत्ते को रोते हुए देखा है, तो इसका बहुत ही अशुभ संकेत होता है। जैसे कि अगर आपने कुत्ते को रोते हुए सपने में देखा है, तो इसका यह मतलब है, कि बुरी खबर सुनने को मिलने वाली है। जैसे कि रिश्तेदारों में किसी की मौत हो जाना या अपनी फैमिली में किसी व्यक्ति की मौत हो जाना।

सपने में काला कुत्ता देखना : Sapne mein Black Dog Dekhna

सपने में काला कुत्ता देखना यह शुभ संकेत होता है क्योंकि सपने में आप किसी भी कलर का कुत्ता देख लेना कुत्ते को देखना क्या शुभ संकेत होता है, क्योंकि सपने में सिर्फ कुत्ता देखना यह शुभ संकेत होता है आने वाले पल में आपको किसी प्रकार की खुशखबरी मिलने वाली होती है।

सपने में सफेद कुत्ता देखना : Sapne mein White Dog Dekhna

सपने में सफेद कुत्ता देखना यह शांति का संकेत होता है। जैसे आपके परिवार में अशांति फैली हुई है। जैसे कि घर में ही लोगों के बीच झगड़ा होता रहता हो। तो अगर आपने सपने में सफेद कुत्ता देखा हो तो आपके घर में सभी प्रकार के झगड़े खत्म होने वाले हैं, और सभी परिवार वाले एक दूसरे के साथ बड़े ही चाव से और प्यार से रहने का यह संकेत है।

सपने में कुत्ते को खाना खिलाना : Sapne mein Kutte ko khana khilana

सपने में कुत्ते को खाना खिलाना यह बहुत ही पुण्य का काम है, और इसका शुभ संकेत यह है, कि आपके हाथों बहुत ही अच्छा कर्म होने वाला है। और उसका फल आपको जल्द ही मिलने वाला है। जैसे कि आपके हाथों किसी प्रकार का सामाजिक कार्य होने जा रहा हो।

सपने में कुत्ते का बच्चा देखना : Sapne mein puppy ko dekhna

सपने में कुत्ते का बच्चा देखना यह बहुत ही शुभ तरीके का फल होता है। अगर आपने वाकई में सपने में कुत्ते का बच्चा देखा है,तो आपके घर में खुशखबरी आने वाली है, और किसी नन्हे से मेहमान का स्वागत होने वाला है।

सपने में कुत्ते का झगड़ा देखना : Sapne mein Kutte ka jhagda dekhna

अगर आपने सपने में कुत्ते का झगड़ा देखा है, तो आने वाले दिनों में आपका किसी भी प्रकार के व्यक्ति के साथ छोटी मोटी अनबन हो सकती है, यही इसका संकेत होता है। अगर आपने ऐसा सपना देखा हो तो आपके लिए यही ठीक होगा कि किसी भी प्रकार के विवाद में ना पडते हुए अपने आप को शांत रखें इससे आप बच सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *