सपने में खून देखना इसका मतलब क्या होता है ? Sapne Mein Khoon

सपने में खून देखना

सपने में खून देखना ऐसा सपना अक्सर कई लोगों को दिखाई देता है, सपने में ऐसी भयानक चीजें देखने के कारण लोगों के मन में उसके बारे में तरह-तरह के सवाल आते रहते हैं और यही सवालों को हम स्वप्न शास्त्र की सहायता से सुलझाने का प्रयास करेंगे |

अक्सर लोगों को अपने मन में खून के बारे में बहुत दर्द रहता है और इसी डर के कारण वह अगर ऐसा खून ही सपने में देख ले तो वह क्यों ना घबराए ? अगर आपकी भी मन में ऐसा सवाल आ रहा है कि आप के सपने में खून आपको दिखाई दे रहा है तो इस सपने का मतलब अब हम इस लेख में जानते हैं |

नीचे दिए हुए कुछ सपने हैं जो खून के संबंधित है :

सपने में खून देखना :Sapne Mein Khoon Dekhna

वैसे देखा जाए तो सपने में अगर आपको ब्लड दिखाई दे रहा है यानी कि खून दिखाई दे रहा है तो इस सपने का सही मतलब होता है कि आपको धन प्राप्ति होने वाली है | सपने में ब्लड दिखाई देना यानि कि आपकी उन्नति होकर यह आपके लिए एक सुबह सपना है |

सपने में खून का बहना यानी कि ब्लडिंग होना : Sapne Mein bleeding Dekhna

ब्लडिंग होने के सपने स्वप्न शास्त्र के अनुसार ऐसा कहते हैं कि इससे आपको किसी प्रकार की बीमारी हो सकती है अगर आपको सपने में भी खून बहते हुए दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब यह है कि आपकी सेहत खराब हो सकती है इसलिए अपनी सेहत पर ध्यान दें |

सपने में खून को पीना : Sapne Mein blood ko pina

साधारण जिंदगी में कोई खून नहीं जीता है, आपने अक्सर सुना होगा कि चुड़ैल का भूत खून को पीते हैं ठीक इसी प्रकार अगर आप सपने में अपना खून पी रहे हैं तो इस सपने का यह मतलब होता है कि यह आपके लिए धोखे का संकेत है | आप कोई अपना ही धोखा देने वाला है और उसी धोखे के कारण आपको नुकसान होने वाला है इसलिए अपनों से बच कर रहिए |

जख्म के बिना खून देखना : Sapne Mein jakhm ke bina Khoon dekhna

अगर आपको कोई भी अपने शरीर पर नहीं हुई है और अपने शरीर से खून को बहते हुए आप देख रहे हो तो इसका मतलब यह होता है कि आपको अचानक से कोई नुकसान होने वाला है | इस नुकसान के कारण आपको आर्थिक हानि होने वाली है |

सपने में खून मैं लथपथ देखना : Sapne Mein Khoon se lathpath dekhna

अगर आप अपने आप को खून में लथपथ अवस्था में देख रहे हो तो इस सपने का यह मतलब होता है कि आपको अपने घरवालों की ख्याल रखने की आवश्यकता है | इस सपने का स्वप्न शास्त्र में ऐसा मतलब है कि इससे आपके घर वालों में किसी व्यक्ति को शारीरिक बीमारी आ सकती है |

सपने में खून की बारिश देखना : Sapne Mein blood ki Baarish

क्या आपको अपने सपने में नॉर्मल बारिश के जगह पर खून की बारिश होते हुए दिखाई दे रही है ? स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आपको खून की बारिश होते हुए दिखाई दे रही है तो इस सपने का यह मतलब होता है कि आप जिस इलाके में रह रहे हैं उस इलाके में सूखा पड़ने का खतरा बन सकता है |

खून की उल्टी देखना : Sapne Mein Khoon ki ulti dekhna

इस सपने का यह मतलब है कि आप जो काम कर रहे हो वह बिगड़ सकता है इसीलिए अपने काम पर ध्यान दें | अगर आप नौकरी कर रहे हैं और आपको सपने में खून की उल्टी दिखाई दे रही है तो इस सपने का यह मतलब होता है कि आपको कहीं पर फसाया जा सकता है | इसीलिए अपने आप को बड़ी सावधानी पूर्वक नौकरी पर रखे |

सपने में खून के छींटे देखना : Sapne Mein Khun ki chite dekhna

अगर आपको कहीं पर दीवार पर या कहीं जगह पर खून की छोटे दिखाई दे रही है तो इसका मतलब यह है कि आपका कोई करीबी व्यक्ति आपकी बदनामी कर रहा है | आपको अपने करीबी व्यक्तियों को बड़े प्यार से रखना है जिससे कि वह आपकी बदनामी ना करें |

किसी और को खून करते हुए देखना : Sapne Mein kisi ko khoon karte dekhna

अगर आप किसी और को किसी व्यक्ति का या महिला का खून करते हुए देख रहे हो चाहे वह चाकू छुरे से हो या पिस्तौल से हो इस सपने का यह मतलब है कि आप किसी बड़ी मुश्किल में पढ़ने वाले हो | इसीलिए ज्यादातर लोगों से बातें करते समय ख्याल रखें |

खून दान करना : Sapne Mein blood donate karna

अगर आप अपने सपने में ब्लड डोनेट कर रहे हो यानी कि किसी को खून दे रहे हो तो इस सपने का मतलब होता है कि आप आने वाले समय में बड़े खुश रहने वाले हो | कोई ऐसा व्यक्ति आपके जीवन में आने वाला है वह आपको आपके कामों में भी और आपके जीवन में भी सहयोग करेगा |

सपने में अपने आप को किसी का खून करते हुए देखना : Sapne Mein kisi ka murder karna :

अगर आप अपने सपने में किसी और का खून कर रहे हो तो इस सपने का जहां मतलब होता है कि आप अपने आप के जीवन में कोई परेशानी या बढ़ाने वाले हो | इसीलिए किसी का बुरा करने का कभी मत सोचो आपका कभी बुरा नहीं होगा |

हम आशा करते हैं कि आप अपने सपने में ब्लड या खून दिखाई देना कैसा होता है इसका जवाब मिल गया होगा | यदि आपको अन्य किसी प्रकार के सपने आ रहे हैं तो आप हमें नीचे कमेंट में लिख कर हमसे पूछ सकते हैं |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *