सपने में झाड़ू देखना इसका मतलब क्या है ? Sapne Mein Jhadu

क्या आपके सपने में आपको झाड़ू दिखाई दे रहा है, आज के इस लेख में हम सपने में झाड़ू देखना इस सपने का स्वप्न फल क्या होता है यह स्वप्न शास्त्र की सहायता से जानने वाले हैं |

अक्सर हमें सपने में तरह-तरह की चीजें आती रहती है और ऐसी चीजें आने के कारण हम अक्सर घबरा जाते हैं कि इस चीज को अपने सपने में हमने क्यों देखा और इससे हमें क्या होने वाला है, लेकिन सपने शास्त्र की सहायता से अगर हम उसे समझने का प्रयास करें तो हमें इस सपने का मतलब क्या है ? यह पता चल सकता है और हम हमारे जीवन में आने वाले समय में हमारे साथ क्या अच्छा बुरा होने वाला है इसका थोड़ा बहुत अंदाजा लगा सकते हैं |

तो इसी प्रकार हम आज सपने में झाड़ू देखना कैसा होता है, यह सपना जाने वाले हैं और झाड़ू को अलग-अलग अवस्था में देखने के बाद उससे हमें क्या नुकसान और क्या फायदा होने वाला है यह भी हम जानते हैं |

सपने में झाड़ू देखना : Sapne Mein Jhadu Dekhna

अगर आपको सपने में घर के किसी कोने में दरवाजे के पीछे या कहीं पर जादू पड़ा हुआ दिखाई दे रहा है तो इसका स्वप्न फल बुरा माना जाता है | अगर आप इसे कहीं पर पड़ा हुआ देखते हैं, तो यह एक नुकसान दायक सपना है इससे आपको इस बात का ख्याल रखना है कि आप अपने काम पर ध्यान दें | अपने कामों को बीच में ही ना छोड़ दे वरना इससे आपको नुकसान हीं होगा |

सपने में झाड़ू लगाते देखना : Sapne Mein Jhadu lagate dekhna

अगर आप अपने सपने में झाड़ू लगा रहे हो और खुद को झाड़ू लगाते हुए देख रहे हो, तो इस सपने का ऐसा मतलब होता है कि यह आपके लिए कुछ शुभ सपना है और आपकी मनोकामना पूर्ण होने वाली है क्योंकि झाड़ू को लक्ष्मी माना गया है हिंदू संस्कृति में |

सपने में झाड़ू को जलते हुए देखना : Sapne Mein Jhadu jalate hue dekhna

अगर किसी ने सपने में झाड़ू को आग लगा दी है और आप उसे जलते हुए देख रहे हो, तो इस सपने का एहसान मतलब होता है कि यह आपके लिए नुकसानदायक है | आपके ऊपर लक्ष्मी नाराज होकर आपकी आर्थिक तंगी शुरू होने वाली है इसीलिए महालक्ष्मी का सेवा आपको करना चाहिए |

सपने में झाड़ू का टूटना : Sapne Mein Jhadu ka tutna

अगर आपको रात में सोने के बाद ऐसा सपना आ रहा है जिसमें आप झाड़ू को टूटते हुए देख रहे हो, तो इस सपने का ऐसा मतलब होता है कि कोई आपका भरोसा तोड़ने वाला है और इससे आपको नुकसान होने वाला है | इसीलिए बच कर रहिए |

दूसरे के घर में झाड़ू लगाना : Sapne Mein dusre ke ghar me jhadu

अगर आप किसी और के घर में झाड़ू लगा रहे हैं, तो इस सपने का ऐसा मतलब है कि आपको दूसरों से मदद और आर्थिक सहायता मिलने वाली है जिससे कि आप अपना काम बड़ी लगन से करने वाले हो | यहां एक शुभ सपना है |

रोड पर झाड़ू लगाना : Sapne Mein road par Jhadu lagana

अगर आप कहीं बाहर आंगन में रोड पर झाड़ू लगा रहे हैं, तो इस सपने का ऐसा मतलब होता है कि आपको समाज में मान प्रतिष्ठा मिलने वाली है और लोग आपको बड़ी अच्छी नजरों से देखेंगे | स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह एक अच्छा सपना है |

झाड़ू से मकड़ी का जाला निकालना : Sapne Mein Jhadu se makdi ka jala nikalna 

अगर आप घर में मकड़ी का जाला झाड़ू की सहायता से निकाल रहे हैं, तो इस सपने का ऐसा मतलब है कि आपके जो काम बहुत दिनों से अटके पड़े हैं वह जल्द ही पूरे होने वाले हैं और आपका अभी बुरा वक्त खत्म होने वाला है | यह एक सफलता प्राप्ति का सपना माना गया है |

झाड़ू खरीदना : Sapne Mein Jhadu kharidna

अगर आप मार्केट से झाड़ू खरीद रहे हो या नया झाड़ू ले रहे हो तो इस सपने का सपना फल शुभ है | लक्ष्मी मां पर खुश होकर आपके घर में पैसों की कमी कभी महसूस होने नहीं देगी |

हो सके तो आप किसी नए काम को शुरुआत कर रहे हो, तो उसे तुरंत शुरुआत कर दो क्योंकि उसमें आपको सफलता मिलेगी |

सपने में झाड़ू से किसी को मारना : Jhadu se kisi ko marna

अगर आप किसी को झाड़ू से मार रहे हो तो इस सपने का स्वप्न फल है कि आपको लोगों के साथ रहकर काम करना है क्योंकि आप अकेले काम करने जाओगे, तो आपका नुकसान हो सकता है | लोगों को साथ देकर और सपोर्ट कर कर ही काम करें |

सपने में झाड़ू को बेचना : Sapne Mein Jhadu ko bechna

अगर आप ऐसा सपना देख रहे हो जिसमें आप मार्केट में या कहीं किसी व्यक्ति को झाड़ू बेच रहे हो, चाहे वह स्त्री हो या पुरुष हो यह आपके लिए बुरा सपना है | अपने काम पर फोकस करना ही आपके लिए सबसे फायदेमंद रहेगा |

तो दोस्तों हम आशा करते हैं कि आप सपने में झाड़ू को अलग-अलग अवस्था में देखने का स्वप्न फल का मतलब मिल गया होगा | फिर भी अगर किसी प्रकार का सवाल आपके मन में आ रहा है, तो आप हमें नीचे कमेंट में लिख कर पूछ सकते हैं |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *