सपने में प्रेमी को देखना इसका मतलब क्या है ? Sapne mein Boyfriend

सपने में प्रेमी को देखना इस सपने का अर्थ स्वप्नशास्त्र में बहुत ही अच्छा दिया है, अगर सोते समय आपने प्रेमी को अपने सपने में देखा है | तो इसका यह अर्थ होता है ,की जब भी आप आपके प्रेमी से मिलते है तो बहुत आनंदित और प्रफुल्लित हो जाते है, ठीक उसी प्रकार आने वाले दिनों में आप की जिंदगी में खुशियाली आने का संकते है और आप दोनों का रिश्ता और बी गहरा हो जायेगा |

सपने में प्रेमी से बात करना ? Sapne mein Premi Se Baat Karna

सपने में आप अगर प्रेमी से बात करते है तो इसका बहुत शुभ संकेत है | आप आपके परिवार के साथ किसी प्रकार का महत्वपूर्ण विषय पर बातचीत करके उसमें सफल होने वाले है, जैसे की शादी विवाह, कारोबार, किसी बड़ी यात्रा पर जाने का अवसर मिल सकता है और आप आपके प्रेमी के बारे में भी घर पर बातचीत करके उन्हें शादी के लिए मनाने वाले है |

सपनें में बॉयफ्रेंड से मिलना ? Sapne mein Premi se milna

सपने में प्रेमी से मिलना यह एक अच्छा सपना है, अगर आप काफी अरसे से आपके प्रेमी से मिले नहीं है तो आप उसको मिलने का मौका पा सकते है | और काफी समय बाद आप उसके साथ अच्छा समय बिता सकते है जिससे आप बेहद खुश होने वाले है |

सपने में पुराना बॉयफ्रेंड दिखना ? Sapne mein purane Premi

दोस्तों पुराना प्रेमी याने सभी के जीवन का पहला प्यार होता है, और पहला प्यार यह बहुत ही खुबसूरत और सच्चा होता है, अगर आपका ब्रेकप भी हो जाये तब भी पुराना प्यार याद आता है | तो आपने अगर पहला प्यार देखा है तो आने वाले दिनों में आपका भाग्य बदलने वाला है | और आपका पुराना प्रेमी वापस आने की भी सम्भावना है |

सपने में बॉयफ्रेंड के घर आना जाना ? Sapne mein BF ke ghar ana jana

स्वप्नशास्त्र में इस सपने का मतलब की आनेवाले समय में आपको थोडा सावधानी से काम लेना है | जिसमे आप किसी परेशानी में न आये | 

सपने में प्रेमी को किसी और के साथ देखना ? Sapne mein Premi ko kisi aur ke sath Dekhna

सपने में प्रेमी को किसी और के साथ देखना याने आपके लिए अशुभ संकेत है | आपके दुश्मन आपके प्रेमी को उनके शिकंजे में जकड़ने वाले है | या फिर आपका प्रेमी आपसे किसी बात को लकर नाराज है, इसीलिए वह आपसे ब्रेकअप भी क्र सकता है |

सपने में बॉयफ्रेंड की शादी किसी ओर के साथ होते देखना ? Sapne premi ki shadi

अगर कई दिनों से आपके दिल में आपके प्रेमी के खिलाफ किसी चीज का शक है तो उस शक को बातचीत कर के सोल्व कर ले | नहीं तो यह आपके लिया गंभीर समस्या बनने वाली है | हो सकता है, सच में आपके प्रेमी को किसी कारन दुसरे से शादी करनी पड़े |

सपने में प्रेमी से शादी करना ? Sapne me Boyfriend se shadi

सपने में प्रेमी से शादी करना यह बहुत शुभ सपना है, जिसमे आपकी शादी आपके प्रेमी से ही होगी जिसमे आपके घरवाले भी आपको अनुमति दे देंगे | और आने वाले दिनो में आपकी ज़िन्दगी बहुत खुशहाली से बीतने वाली है | यही इसका स्वप्नशास्त्र में मतलब बताया है |

सपने में प्रेमी से झगडा करना ? Sapne Mein Boyfriend se Jhagda 

सपने में अगर आप अपने आप को अपने प्रेमी से झगड़ा करते हुए देखते हैं, तो आपके लिए यह बेहद ही शुभ संकेत है। इस सपने के अनुसार आप और आपके प्रेमी के बीच संबंधों में मधुरता आएगी। और आप दोनों में और भी ज्यादा प्यार बढ़ने वाला है | जितना आप झगडोगे उतना प्यार आप दोनों का बढ़ने वाला है |

सपने में प्रेमी को नहाते हुए देखना ? Sapne Mein Premi ko Nahate dekhna

यह बहुत ही रोमांटिक सपना है, जब आप थक जाते है | तो प्रेमी से रोमांस करते है, ठीक उसी प्रकार आपके जीवन में कुछ परेशानिया आने वाली है | लेकिन आप आपके प्रेमी से मिलकर उसका हल निकलकर परेशानियों को दूर भागने वाले हो |

सपने में प्रेमी को किस करते हुए देखना ? Sapne mein bf ko kiss karna

सपने में अगर प्रेमी आपको किस कर रहा है, तो इसका बहुत ही शुभ सपना है | जैसे की आप आपके प्रेमी के साथ बोहोत समय गुजरने वाले हो उससे किसी प्रकार का गिफ्ट आपको मिलने वाला है | और आपके जीवन में आपकी तरक्की होने वाली है, जिससे आप बेहद खुश होंगे |

सपने में प्रेमी को अपने बाहों में देखना ? Sapne Mein Premi ko baho me dekhna

सपने में प्रेमी को अपने बाहों में देखना मतलब आप सच में आपके प्रेमी के बाहों में जाने वाले हो, लेकिन इसका और एक मतलब है,आने वाले दिनों में आपके झोली में ढेर सारी खुशिया आने वाली है | जिसके वजह से आपके और आपके प्रेमिका जीवन बदल जायेगा |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *