सपने में बच्चा दिखाई देना इसका मतलब क्या है ? Sapne Mein Baby

सपने में बच्चा दिखाई देना ऐसा सपना अक्सर ऐसे ही लोगों को आता है मुझे इन की अभी शादी हुई है और वैसे सपने उन्हें आने वाले समय में अपने शादीशुदा जिंदगी में क्या बदलाव आने वाले हैं यह भी दिखाते हैं |

अक्सर सपने में बच्चा अगर आप देख रहे हो तो इस सपने का यह मतलब हो सकता है कि वह आपको कुछ ना कुछ संकेत दे रहा है और इन्हीं संकेत को जानने के बाद हम आने वाले समय में हमारे साथ क्या होने वाला है, यह भी अंदाजा लगा सकते हैं |

बच्चे हर किसी को पसंद होते हैं और शादी होने के बाद बच्चे पैदा करना मां-बाप का काम होता है और अगर आप बच्चे पैदा करते हो, तो आने वाले समय में वह आपका बुढ़ापे का सहारा बनने वाले हैं | और अगर यही बच्चे अगर आपको सपने में भी आ रहे हैं, तो इनका कुछ ना कुछ मतलब होता है, यह हम स्वप्न शास्त्र की सहायता से जानेंगे |

सपने में छोटे बच्चे को अलग-अलग अवस्था में देखने का मतलब क्या होता है ? जानते हैं :

सपने में छोटा बच्चा दिखाई देना : Sapne Mein Baby Dekhna

अगर आपको सपने में छोटा बेबी दिखाई दे रहा है तो इस सपने का ऐसा मतलब होता है कि यह एक शुभ सपना है | शादीशुदा औरत को अगर ऐसा सपना अपने सपने में आ रहा है, तो उस सपने का ऐसा मतलब है कि उस शादीशुदा औरत का जल्द ही गोद भराई का रसम पूरा होने वाला है, यानी कि वह जल्द ही प्रेग्नेंट होने वाली है | चाहे सपने में बच्चे को देखे या बच्ची को देखें दोनों सपने का मतलब एक ही होता है | सपने में बेटी को देखना यह सपना भी हमें इसी बात को दर्शाता है कि हमारे जीवन में जल्द ही गोद भराई होने वाली है |

शादीशुदा और गर्भवती महिलाओं को अगर सपने में लड़का या लड़की दिखाई दे तो इस सपने का यह मतलब होता है कि वह जिस भी संतान को जन्म देने वाली है, वह बहुत तेज और खूबसूरत होने वाली है चाहे वह लड़का हो या लड़की हो |

सपने में बच्चे को जन्म देना : Sapne Mein Bacche ko janm dena

क्या आप सपने में बच्चे को जन्म दे रहे हैं ? तो यह सपना आपको कहता है कि आपके घर में जल्द ही खुशहाली आने वाली है और आप किसी काम की शुरुआत कर रहे हो तो वह पूरा होने वाला है |

सपने में बच्चे को जन्म देना यह सपना इस बात को दर्शाता है कि आने वाले समय में आपके घर लक्ष्मी आने वाली है और आप कोई भी काम करोगे, तो आपको वहां पैसा जरूर मिलेगा |

सपने में अपने आप को बच्चे को डिलीवरी या बच्ची को डिलीवरी देते हुए देखना यह सपना आपके लिए शुभ सपना है |

सपने में बच्चों को सुलाना : Sapne Mein Bacche ko sulana

अगर आप अपने सपने में छोटे बच्चों को सुला रहे हैं तो इस सपने का यह मतलब होता है, कि आपके जीवन में जो परेशानियां आपको परेशान कर रही है वह जल्द ही खत्म होने वाली है | आपके अच्छे दिन आप शुरू होने वाले हैं इसीलिए यह एक शुभ सपना है |

सपने में बच्चे को दूध पिलाना : Sapne Mein Baby ko milk pilana

अगर आप अपने सपने में बच्चे या बच्ची को दूध पिला रहे हैं, तो इस सपने का यह मतलब होता है कि स्वप्न शास्त्र में ऐसा कहा है कि इस इंसान के जीवन में अब बदलाव आने वाला है और वह प्रगति के मार्ग पर जाने वाला है |

सपने में बच्चे की पॉटी करना : Sapne Mein Bachha poti karna

क्या आपके सपने में बच्चा पॉटी करते हुए दिखाई दे रहा है और वह आपके ऊपर ही पोटी कर रहा है, तो यह सपना ऐसा कहता है कि आपको धन लाभ अचानक से होने वाला है |

सपने में बड़ा बच्चा या बच्ची दिखाई देना : Sapne Mein Baccha ya bacchi dekhna

अगर आपके जीवन में कुछ बाधाएं आ रही है तो वह जल्द ही दूर होने वाली है और आपके घर में खुशियां आने वाली है ऐसा इस सपने का संकेत है | इसीलिए आपके अच्छे दिन इस सपने के स्वप्न फल से शुरू होने वाले हैं |

सपने में बच्चे को रोते हुए देखना : Sapne Mein Baby ko rote hue dekhna

अगर रात को सपने में आपको ऐसा सपना आ रहा है जिसमें बच्चा बहुत रो रहा है, तो इस सपने का यह मतलब होता है कि आपके घर में झगड़े होने वाले हैं | ऐसी अवस्था में आपको अपनी मानसिक स्थिति को संभाल कर घरवालों के साथ बर्ताव करें | यह एक अशुभ सपना है |

सपने में बच्चे को गोद लेना : Sapne Mein Bacche ko god lena

अगर आपके घर में बच्चा है या बच्चा नहीं है और अगर आप सपने में गोद में किसी लड़के या लड़की को ले रहे हो तो इस सपने का ऐसा मतलब होता है कि आप अपने आप किसी और के साथ तुलना कर रहे हो | कृपया ऐसा करना छोड़ दें | अगर आप ऐसे करोगे तो आपके जीवन में दुख ही होंगे, इसीलिए आपको खुशी के लिए अपना मार्ग बदलना है |

जुड़वाँ बच्चो को देखना : Sapne Mein Judwa bacche dekhna

सपने में अगर आप नवजात शिशुओं को देख रहे हैं और ऐसे में आपको ऐसा सपना आ रहा है कि वह जुड़वा बच्चे हैं तो ऐसा सपना आपको इस बात का संकेत देता है कि आपके आने वाले समय में आपके घर में खुशियां जो है वह बहुत बढ़ने वाली है | हो सकता है आपको जुड़ा बच्चे हो सकते हैं यह भी सपने का संकेत है |

सपने में बच्चा चोरी होते हुए देखना : Sapne Mein Baby ko chori hote dekhna

अगर आपको अपने सपने में ऐसा सपना आ रहा है कि कोई आपके सामने बच्चे को किडनैप करके ले कर जा रहा है या बच्चा चोरी होते हुए आप देख रहे हो, तो इस सपने का ऐसा मतलब होता है कि यह इस बात को दर्शाता है कि आपके घर वाला कोई व्यक्ति आपको गद्दारी करने वाला है और आप को नुकसान पहुंचाने वाला है | इसीलिए अपनों से ही सावधान रहकर काम करें |

तो दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपके सपने में अगर बच्चे अलग अलग अवस्था में दिखाई दे रहे हैं, तो इस सपने से आपको क्या लाभ या नुकसान होने वाला है यह आपको पता चल गया होगा |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *