सपने में आइना देखना ? sapne me aaina dekhna

क्या आपने सपने में आइना देखा है ? तो आइये जानते है सपने में आइना देखना ? का किस प्रकार के फल के बारे में स्वप्नशास्त्र में बताया गया है |

नमस्कार दोस्तों स्वागत है, आपका हमारे सपने में देखना पर आज का हमारा विषय है,सपने में आईना देखना या फिर सपने में आईने में अपनी शकल देखना, और आसमान देखा, आसमान में शेर को देखना, आसमान से खुद को निचे गिरते देखना, खुद को आजाद होते हुए देखना इत्यादि 

दोस्तों सोते समय इंसानों को जाने अनजाने में कई प्रकार के सपने में आते हैं जिनमें से कई सपने उनके जीवन में परिवर्तन लाते हैं, तो कई प्रकार के सपने वह मन को खुश करने वाले होते हैं | या फिर कई सारे ऐसे सपने होते हैं जो कि हमारे मानसिक डर के कारण हमारे दिमाग में चलते रहते हैं, और उसी सपनो की तस्वीर हमें सपनों के सहारे सपने में दिखती है |

  तो ऐसे में कई सारे लोग डर जाते हैं या चिंतित हो जाते हैं कि उनके साथ किसी प्रकार का बुरा ना वह या फिर उन्हें  इस प्रकार के सपने क्यों आ रहे हैं ?  तो हम आपको सपने में आइना देखना | ऐसे सपनों के बारे में स्वप्न शास्त्र में और भविष्य शास्त्र में सपनों के क्या मतलब होते हैं उसके बारे में बड़ी सरल और आसान भाषा में समझाने वाले जिससे आप अपने सपनों के मतलब समझ सकते हैं |

और अपने जीवन में बदलाव ला सकते हैं |  जिसके कारण आपके दिल में जो घबराहट है वह भी दूर हो जाएगी और आप बड़े ही प्रसन्न मन से उन सपनों को अपनाकर अपने जीवन में बदलाव लाने की कोशिश करेंगे |

 

सपने में आईना देखना : sapne me aaina dekhna 

 दोस्तों हमारे या कहावत है कि आईना कभी झूठ नहीं बोलता है |  तो हम सभी लोग इसी वजह से आईने में अपने आप को देखते हैं कि हम असलियत में किस प्रकार के दिख रहे हैं|  यानी अपनी खुद की छवि किस प्रकार से लोगों पर असर करती है इसके बारे में हम खुद को आईने में देखकर अनुमान लगा सकते हैं | 

तो जब हम आईने में देखते हैं तो हमारी इच्छाएं बढ़ जाती है कि हम और भी खूबसूरत लगे |  तो यह सपना आपकी इच्छा पूर्ति करने वाला ही सपना है,  अगर सपने में आपने आईना देखा है तो आप को एक अच्छा और सच्चा दोस्त मिलने वाला है जो बिल्कुल आईने की तरह आपके सच्चे मन से दोस्ती निभाने वाला है |  और आने वाले समय में आपकी जो भी इच्छा हो वह पूरे होने वाली है |

 

सपने में आइना में अपनी शकल देखना : sapne me aaine me apni shakal dekhna

अगर आपने अपने आप को या खुद की शक्ल आईने में देखी है |  तो यह हम सब को शास्त्रों के अनुसार थोड़ा दुख भरा सपना है |  आने वाले समय में आपको नौकरी में परेशानी आ सकती है,  या फिर आप आपके बेबी से परेशान होने की संभावना है जिसमें आपका पारिवारिक विवाद पर हो सकता है | जिसके वजह से आपके जीवन में परेशानियां बढ़ सकती है |  क्योंकि लोगों की असलियत आपके सामने आने वाली है जिससे आपका भी परेशान हो सकते हैं |

 

सपने में आसमान देखना : sapne me aasman dekhna 

अगर आपने सपने में आसमान देखा है यह स्वप्न शास्त्र और भविष्य शास्त्र  शुभ सपना माना गया है| आसमान जैसा पवित्र और शुद्ध चीज दुनिया में नहीं है | अगर आपने सपना देखा है तो, आपको आपकी मेहनत का फल मिलने वाला है, या नकली आप आपके जीवन में सफल हो करो मुझे पद पर जाने वाले हो आपको ऊँचा पद प्राप्त होगा और आपका मान सम्मान बढ़ने वाला है | जिससे आप का जीवन खुशियों से और अभिमान से  परिपूर्ण हो जाएगा |

 

सपने में खुद को में आसमान देखना : sapne me aasman me khud ko dekhna 

दोस्तों आसमान इतना बड़ा है कि हर इंसान अपनी खुद की आंखों से एक साथ सारा आसमान कभी नहीं देख  सकता, इस सपने का मतलब है कि अगर आसमान में आप खुद को देखते हो तो आप कहीं पर लंबे यात्रा पर जाने वाले हो |  जिससे आपका मन प्रसन्न होने वाला है और आपको दुनिया घूमने का मौका मिलने वाला है जिसे आप अपने जीवन में पूरी तरह से सेटिस्फाई हो जाएंगे | 

 

सपने में खुद को आसमान से नीचे गिरते हुए देखना : sapne me khud ko aasman se niche girte huye dekhna 

स्वप्न शास्त्र और भविष्य शास्त्रों में ऐसा करने का फल अशुभ माना गया है |  क्योंकि आने वाले समय में आप आप के पद से निकाले जा सकते हैं या फिर आप अगर कारोबारी होंगे तो आपको कारोबार में नुकसान होने की संभावना है |  तो ऐसे में आपने खुद पर काबू बनाते हुए अपने हर काम को सावधानीपूर्वक करना है जिससे आपको किसी भी प्रकार का नुकसान ना हो |

 

सपने में खुद को आजाद होते हुए देखना : sapne me khud ko aazad hote huye dekhna

आजादी यानी की  अगर आप जेल में बंद हो, या फिर आपको किसी ने बंधक बना लिया हो, या फिर आप किसी के कर्ज के नीचे दबे हुए, या फिर आप जिम्मेदारियों से दब चुकी हो  इन सभी चीजों से बाहर निकलना है या नहीं इन से मुक्त होना इसका मतलब होता है आजादी| 

अगर आपने ऐसा सपना देखा है तो जल्दी ही आप अपने जीवन में अपने जिम्मेदारियों को पूरा करके अपनी चिंताओं से मुक्त होने वाले हैं जिससे आपका जीवन  खुशियों से भर जाएगा और आप अपने आप को एक आजाद पंछी की तरह महसूस करोगे और अपनी निजी जिंदगी की इच्छाओं को पूरा करने की कोशिश कर सकते हैं |

1 thought on “सपने में आइना देखना ? sapne me aaina dekhna”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *