बालो से जुड़े सपने देखना ? balo se jude sapne dekhna

बालो से जुड़े सपने देखना ?

क्या आपने बालो से जुड़े सपने देखे है ? तो आइये बालो से जुड़े सपने देखना इसका मतलब स्वप्नशास्त्र में क्या दिया हुआ है इसकी जानकारी लेते है |

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे सपने में देखना पर और आज का हमारा विषय है बालो से जुड़े सपने देखना, इसका मतलब क्या होता है इस बारे में हम आज जानकारी लेने वाले हैं |  जैसे कि कई लोगों की निजी जिंदगी में सर के बालों से लेकर या शरीर के किसी भी अंग के बालों को लेकर किसी ना किसी प्रकार की समस्याएं होती रहती है | तो आज हम शरीर के सभी अंगों के बालों के बारे में जो भी सपने इंसान को आते हैं उनके बारे में बातचीत करने वाले हैं | जैसे कि सपने में सर के कटे बाल देखना, सपने में काले बाल देखना, सपने में सफेद बाल देखना,  सपने में हाथ के बाल देखना, सपने में बगैर या नाभि के नीचे के बाल देखना, सपने में बाल गिरते देखना, सपने में दाढ़ी के बाल देखना  इत्यादि जैसे सपने के मतलब हम आपको अपने साथ रखना आधार पर बताने वाले हैं |

 तो आइए देखते हैं बालो से जुड़े सपने देखना इस सपने का मतलब आपके जीवन में किस प्रकार से बदलाव लाते हैं और उनके लाभ आप को किस प्रकार से होते हैं इसकी जानकारी लेते हैं |

 

सपने में सर के कटे बाल देखना : sapne me sar ke kate bal dekhna 

दोस्तों जैसे कि हर महीने लोग अपने बाल कटाते  ताकि उन्हें बालों की समस्या से राहत मिले |  और आप कई बार किसी को अपने सर के बाल कटाते हुए देखते होंगे तो स्वाभाविक रूप से आपको यह सपना आ सकता है कि आप सोते वक्त सपने में किसी के सर के बाल या खुद के सर के बाल कटते हुए देख रहे हो |  लेकिन यह साधारण दिखने वाला सपना स्वप्न शास्त्र में आपके जीवन में शुभ घटनाओं को लाने वाला सपना है | स्वप्न शास्त्र में इस सपने का यह मतलब दिया हुआ है कि आप जल्द ही कर्ज से छुटकारा पाने वाले हो | अगर आपने किसी से पैसे उधार लिए हुए हैं तो आप जल्द ही उसे चुकता कर देने वाले हो |

 

सपने में काले बाल देखना : sapne me kale bal dekhna

जैसे कि काले बाल जय हो सभी को शोभा देते हैं |  और सब लोग यही चाहते हैं कि सारी जिंदगी उनके बाल हमेशा काले की रहे जिससे वह हर रोज नौजवान दिखे |  तो सभी लोगों की तरह आप का भी यही सपना होगा कि आप के बाल हमेशा जिंदगी भर काले ही रहे | लेकिन अगर आप ने सपने में काले बाल देखे हैं तो इसका यह मतलब है कि आपको जल्द ही धन प्राप्ति होने वाली है जिससे आप की सभी प्रकार की समस्याएं सुलझने वाली है |

 

सपने में सफेद बाल देखना : sapne me safed bal dekhna 

दोस्तों जैसे कि पृथ्वी पर जितने भी लोग हैं सभी के बाल यह तो काले हैं लेकिन ऐसे कई गिने चुने लोग हैं जिनके बाल सफेद है |  और ऐसे लोग काफी आकर्षित दिखाई देते हैं और उनका व्यक्तिमत्व काफी प्रभावशाली दिखता है |  तो ऐसे में अगर आपने सपने में सफेद बाल दिखे तो इसका यह मतलब है कि आपको समझ में उच्च स्थान मिलने वाला है यानी कि आप अपने जीवन में तरक्की करने वाले हो जिससे आपका जीवन सुख और शांति से भर जाएगा |

 

सपने में हाथ के बाल देखना : sapne me hath ke bal dekhna 

जैसे कि हमारे शरीर पर सभी लोगों को सर के ऊपर बाल होते हैं लेकिन कई ऐसे लोगों से जिन्हें शरीर के अंगों पर बालों की कमी होती है |  लेकिन कई सारे लोग होते हैं जिन्हें हाथों में काफी सारे बाल होते हैं, तो ऐसे लोगों को हम काफी लकी मानते हैं |  तो ठीक उसी प्रकार अगर आपने सपने में हाथ के बाल देखे तो इसका यह मतलब है कि आपके जिंदगी में जल्द ही किसी प्रकार की शुभ घटना होने वाली है | आपके जीवन में बदलाव होने वाला है | 

 

सपने में नाभि के नीचे के और बगल के बाल देखना : sapne me nabhi ke aur bagal ke bal dekhna

दोस्तों जैसे कि नाभि के नीचे के बाल और बगल के बाल यह ज्यादातर लोग रखते नहीं है क्योंकि इससे उनके शरीर से बदबू आती है |  लेकिन ऐसा नहीं है कि यह बार किसी भी प्रकार से हमारे लिए काम के नहीं है | वैज्ञानिक नजरिए से देखा जाए तो यह बाल हमारे शरीर के लिए काफी उपयुक्त होते हैं इसीलिए वह उन जगहों पर आते रहते हैं |  लेकिन अगर आपने सपने में नदी के नीचे के बाल या बगल के बाल देखे हैं |  तो इसका मतलब स्वप्नशास्त्र में अशुभ दिया गया है | आने वाले दिनों में ऐसी घटनाएं होगी जिसने अपना अपमानित हो सकते हैं |  जिससे आपको बेइज्जत होकर शर्मनाक जिंदगी जीनी पड़ेगी | तो ऐसे में अपने आप को काबू में रखें और किसी प्रकार का गलत बर्ताव ना करें |

 

सपने में बाल गिरते देखना : sapne me bal girte dekhna 

दोस्तों जैसे कि बाल झड़ना बाल गिरना यह सभी लोगों की आम परेशानी है |  लेकिन अगर आप सपने में यह  सपना देखते हैं कि सपने में बाल गिरते हुए देखना |  तो इसका मतलब स्वप्न शास्त्र में अशुभ है, आपको आने वाले दिनों में किसी प्रकार की आर्थिक परेशानियों  से लड़ना पड़ेगा | आपका धन व्यर्थ चीजों में खर्च होने वाला है जिससे आप काफी परेशान हो सकते हैं |

 

सपने में दाढ़ी के बाल देखना : sapne me dadhi ke bal dekhna 

सपने में दाढ़ी के बाल देखना है यह आपको थोड़े समय के लिए अशुभ सपना साबित हो सकता है लेकिन इस सपने का असली मतलब यही है कि अगर आपने सपने में दाढ़ी के बाल देखिए तो आपका भी तरक्की प्राप्त करने वाले हो | और अपने टैलेंट के बलबूते पर सफलता प्राप्त करने वाले हो जिससे आपको काफी धन प्राप्ति हो सकती है |

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *