आज के इस लेख में हम सपने में लड़ाई और बहस होते हुए देखना और लड़ाई करना इस सपने का क्या मतलब होता है ? यह स्वप्न शास्त्र की सहायता से जानने वाले हैं | सपने में लड़ाई देखना यह सपना मनोविज्ञान के हिसाब से एक अशुभ सपना होता है और यही स्वप्न शास्त्र की विद्या में एक शुभ सपना है |
आजकल हर किसी को लड़ाई करना यानी कि अपने आप को परेशानी में डालना यह लगने लगा है, क्योंकि बिना किसी बात पर अगर आप झगड़ रहे हो तो आप जो काम कर रहे हो उस काम में इसका असर पड़ता है और इसी वजह से आप पीछे पड़ जाते हो |
अगर आप झगड़ा लड़ाई की चीजें ही सपने में देखने लगे, तो इससे आपके जीवन में क्या असर पड़ने वाला है हम यह सफर छात्रा की सहायता से जानते हैं |
सपने में लड़ाई देखना या युद्ध देखना : Sapne Mein Ladai yuddha dekhna
अगर आपको अपने सपने में किसी के साथ आप लड़ाई करते हुए देख रहे हैं या कोई आपके साथ लड़ाई कर रहा है या कोई अन्य व्यक्ति युद्ध कर रहा है, तो इस सपने का स्वप्न शास्त्र में शुभ सपना कहा गया है | इस सपने को देखने के बाद आपको सफलता मिलने वाली है यह स्वप्न शास्त्र विद्या में लिखा है |
सपने में लड़ाई में घायल होना : Sapne Mein Ladai me ghayal hona
अगर आप किसी के साथ सपने में लड़ाई कर रहे हो और यह सपने में होने वाली लड़ाई में आप घायल हो जाते हो तो यह आपके लिए अच्छा संकेत है और यह एक शुभ सपना है | इस सपने में आपको मान सम्मान आने वाले समय में मिलने वाला है यह बताया है |
सपने में लड़ाई में हारना : Sapne Mein Ladai me haarna
अगर आप किसी के साथ युद्ध या लड़ाई कर रहे हो और आप उस लड़ाई में हार जाते हो तो इस सपने का ऐसा मतलब है कि आपके जीवन में जो परेशानियां आपको परेशान कर रही है और आप जिन परेशानियों के कारण आर्थिक संकट में आ गए हो, वह खत्म होने वाली है और आपके अच्छे दिन अब शुरू होने वाले हैं |
सपने में बॉस के साथ लड़ाई : Sapne Mein boss ke sath ladhai
अगर आप अपने बॉस के साथ सपने में लड़ाई कर रहे हो, तो ऐसा मतलब है कि आपकी सभी इच्छाएं पूरी होने वाली है और आपको परेशानी से मुक्ति मिलने वाली है |
सपने में दोस्त से लड़ाई झगड़ा करना : Sapne Mein dost se jhagda
अगर आप अपने सपने में किसी करीबी दोस्त के साथ लड़ाई झगड़ा कर रहे हो तो वह इस सपने का सही मतलब है कि आपके जीवन में दोस्तों का साथ आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है और आपके दोस्त आपके साथ हमेशा रहेंगे जिससे कि आपको अच्छा सपोर्ट बना रहेगा | ऐसे सपने हमें परेशानी से मुक्ति दिलाने के लिए आते हैं |
सपने में बीवी से लड़ना : Sapne Mein wife ke sath jhagda
अगर आप किसी बात पर अपनी बीवी से बहस कर रहे हो और लड़ रहे हो तो इस सपने का यह मतलब है कि आप अपने काम में बहुत माहिर हो और अगर आपको कोई उस में टांग अड़ा रहा है, तो आप उससे झगड़ा करोगे इसीलिए अपने काम पर ध्यान रखें किसी और के ऊपर बिल्कुल ध्यान ना दें |
सपने में घरवालों से लड़ना : Sapne Mein family se Ladai
अगर आप अपने सपने में मां, भाई, बहन, सास ससुर , पिता या आप किसी के साथ भी बहस करके लड़ रहे हो, तो इस सपने का यह मतलब है कि आप कोई गलत काम कर रहे हो | अगर आप किसी काम को गलती से कर रहे हो तो उससे आपको नुकसान हो सकता है इसीलिए किसी भी काम को करते समय बड़ी सावधानी पूर्वक करें |
सपने में लड़ाई झगड़े की स्वप्ना फल नीति क्या है यह हमने जाना है अगर आपको किसी प्रकार का सवाल अपने मन में फिर भी आ रहा है तो आप हमें नीचे कमेंट में लिख कर पूछ सकते हैं |
क्या आप अपने सपने में लड़ाई झगड़े देख रहे हैं जानिए क्या होता है सपने में लड़ाई और झगड़ा देखने का मतलब स्वप्नशास्त्र की सहायता से
Merey pita cancer patient they air usi wajah se unki mout hui thi.
Please btaiye iss sawapan ka arth. Sapney apney pita ko letey huey dekhnaa jaisey wo real life mein bimar they .aur bahut karuna aur pyar se hath lgana, unkey face ko , unkey sir par hathh ferna…
Iska kya matlab hai…
Unhone kuch na toh kaha aur na manga.
Iska