सपने में हिरण देखना इस सपने का मतलब क्या है ? Sapne Mein Hiran

नमस्कार, हिरण यह एक वन्यजीव है, जो दिखने काफी सुंदर और भागने में तेज और व्यवहार में चंचल है । सपने में हिरण देखना यह सकारात्मकता भी संकेत है, और नकारात्मकता का भी संकेत है।

जैसे कि एक सुंदर हिरण को आप सपने में देखते है, तो इसका शुभ संकेत यह है कि आपको जल्द ही आपके जिंदगी में एक अच्छा सा सुंदर साथीदार मिलने वाला है । जिसके साथ आप अपनी जीवन यात्रा शुरू करने वाले हो। हिरण जैसे ही आपका जीवन व्यतीत होने वाला है, भागना, रुकना, गीले शिकवे, रूठना मनाना इत्यादि।

सपने में हिरण का जोड़ा देखना : Sapne Mein Hiran Ka Joda

सपने में हिरण का जोड़ा देखना यह शादी जैसे पवित्र रिश्तो का तय होने का संकेत है।अगर काफी समय से आपजे शादी में रुकावट होगी तो अब वह खत्म होकर आपकी शादी अच्छे से जोड़ीदार के साथ होने जा रही है।

हिरण को भागते हुए देखना : Sapne Mein Hiran ko bhagate hue dekhna

सपने में हिरण को भागते हुए देखना यह आपके लिए किसी लंबी यात्रा का संकेत है ।जिसमे आप आपके नजदीकी रिश्तेदारों के साथ परदेश भ्रमण पर जाने का योग होता है। आप अपने बिजी समय मे से थोड़ा वक्त निकाल कर सुकून की जिंदगी जीने के लिए यात्रा कर सकते है।

सपने में बहुत सारे हिरण एकसाथ देखना : Sapne Mein deer ek sath dekhna

यह अपना अगर अपने देखा है, तो आप के घर मे किसी शुभ कार्य से जुड़ी घटना होने वाली है, जैसे कि शादी विवाह, सालगिरह,जन्मदिन, रिटायरमेंट सैरेमनी,खोखभरायी, वास्तुपूजा इत्यादि । इनमे आप अपने दोस्तों को रिश्तेदारों को दावत पर बुलाकर उनके साथ खुशिया बाटने वाले हो, यही इसका शुभ फल होने वाला है।

हिरण का शिकार करना : Sapne Mein hiran ka shikar karna

सपने में हिरण का शिकार करना यह अशुभ सपना माना जाता है। ऐसा सपना देखने का मतलब आप किसी परेशानी में आ सकते है। आपके हातो से गलती होने का खतरा होने वाला है। यह इसका संकेत है।

हिरण का बच्छा देखना : Sapne Mein hiran ka baccha

सपने में हिरण का बच्चा देखना याने आपके संतान प्राप्ति के योग आने वाले है। यही इसका शुभ संकेत है,और आपके संतान के जीवन मे काफी सारी खुशिया आने वाली है। वह अपने क्षेत्र में खूब त्तरक्की करके आपका नाम रोशन करने वाला है। 

हिरण को कैद में देखना : Sapne Mein ko kaid me dekhna

सपने में हिरण को कैद में देखना यह आपको सावधान करने के लिए आया हुआ सपना हो सकता है। आपपर किसीओर का इल्जाम लगने वाला है, जो कि आपने किसी भी प्रकार का कोई गलत काम नही किया हो फिर भी आपको आपके शत्रु उस काम मे फसाकर जेल में कैद कर सकते है। पुलिस से आपको खतरा होने की संभावना है। यदि आपको ऐसा मेहसूस हुआ हो तो उस चक्कर मे न पड़े जिससे आपको जेल हो सकती है।

हिरण को जंगल मे देखना : Sapne Mein hiran ko jungle me dekhna

सपने में हिरण को जंगल मे देखना यह सुखप्राप्ति का योग होता है। आपके जीवन मे सुख और शांति आने वाली है । और आप आपका सुख एकदूसरे के साथ बांट कर खुशी खुशी अपनी जिंदगी बिता सकते है।

सपने में हिरण का आपके साथ खेलना : Sapne Mein ke sath khelna

हिरण यह बहुत ही सुंदर तंदुरुस्त और चंचल पशु है।अगर आप खुदको सपने में हिरण के साथ खेलते हुए पाते है , तो इसका यह मतलब है । कि आपके घर से सभी तरह की बीमारियां खत्म होने वाली है। आप अगर हमेशा बीमार रहते होंगे तो आपकी बीमारी खत्म होने वाली है। और आप जीवन मे खुशहाल होकर जीवन व्यतीत करने वाले है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *