सपने में गाय देखना इस सपने का मतलब क्या है ? Sapne Mein Gaay

सपने में गाय देखना इस सपने का मतलब क्या आपको पता है ? जानिए कैसे यह सपना आपको सुचना दे रहा है , की आपको आने वाले समय मे क्या फायदा और नुकसान होने वाला है ?

दोस्तो गाय को हमने माता का दर्जा दिया हुआ है, क्योंकि स्वप्नशास्त्र, ज्योतिषशास्त्र और हमारे हिन्दू धर्म के पुराणों में कहा गया है। कि गाय के शरीर के अंदर 1 कोटि देव बसते है। सभी देवों को प्यारी गाय है। इसीलिए हमारे हिन्दस्थान में गाय को पुंजते है, प्रणाम करते है । यहाँ तक ज्योतिषशास्त्र में यह भी कहा गया है। कि गाय को रोजाना चारा खिलाने से आपके शत्रु कम हो जाते है , आपके घर मे धनप्राप्ति होती है । 

रोजाना लोगों को अक्सर नींद में होते हुए कई सारे सपने आते है, जो कि यु ही नही आते, उन सपनों से हमारा भविष्य से जुड़ी हुई बाते होती है। जिनके बारे में हमे सपने में अच्छे बुरे सपने आते है और हम उस सपनो के मुताबिक हमारे भविष्य के बारे में सोचकर काम करते है।

अगर आपने सपने में गाय को देखा है, तो यह बहुत ही लाभदायक ओर शुभ सपना है। लेकिन आपने गाय को किस रूप में देखा क्या करते हुए देखा इसपर आपके भविष्य की बाते निश्चित होती है ।

तो चलिए जान लेते है , गाय के अलग अलग सपने से लेकर जुड़ी हुई बातो का राझ ।

सपने में गाय का बच्चा देखना : Sapne Mein Gaay ka Bachha

अगर सपने में आपने गाय का बच्चा देखा है, तो इसका शुभ फल होता है। आपके मन के भीतर जो भी इच्छाएं उनके मुताबिक हमे सपने आते है। तो इस सपने का यह फल है , की आपके घर मे जल्द ही नन्हे मेहमान का स्वागत होने वाला है, या फिर आपके बच्चो की तरक्की होने वाली है । आपके बच्चो के कामो के बीच आने वाली रुकावट खत्म होने वाली है ।

गाय को सपने में खाना खिलाना : Sapne Mein Gaay ko khana khilana

सपने में गाय को खाना खिलाना यह बहुत ही शुभ सपना माना जाता है, अगर आपको ऐसा सपना आया हो तो सबसे पहले आपने असलियत में गाय को भरपेट खाना खिलाना है, यह बहुत ही पुण्य का काम है । इस सपने के शुभ संकेत यह है, की आपको धनप्राप्ति होने वाली है । आपके दुश्मनो के प्रति आपकी मित्रता बढ़ने वाली है। आपके ओर उनके बीच मे रहने वाली कड़वाहट खत्म होकर आप फिर से मित्र बनने वाले है।

गाय का सिंग मारना : Sapne Mein Gaay ka sing marna

सपने में गाय का सिंग मारना यह निर्भर होता है, की गाय आपको सिंग मार रही है , या किसी और को । 

अगर आपको सिंग मार रही है तो, आने वाले समय मे आप पर कोई परेशानी आने वाली है, जिसके लिए गाय सिंग मारकर कर आपको जगा रही है । आपको सावधान कर रही है, की आने वाली परेशानी से निपटने के लिए तैयार हो जा।

अगर गाय किसी और को सिंग मारते हुए दिखाई दे रही है, तो आपके विरोधियो को सबक सिखाने का वक्त आ गया है। यही इसका मतलब है, यानी आप आपके शत्रु ओ पर भारी पड़ने वाले हो।

गाय को पानी पिलाना : Sapne Mein cow ko pani pilana

गाय को पानी पिलाना यह किसी अमृत पिलाने से कम नही है, क्यों कि पृथ्वी पर हर जीव का सबसे महत्वपूर्ण घटक है, पानी । जिसके सहारे वो जीवन जी रहे है । जिस प्रकार से जीवो को खाने की पीने की चीजें महत्वपूर्ण है, उसी प्रकार इंसान के जीवन मे इन चीजों के साथ साथ शोहरत,दौलत,इज्जत भी महत्वपूर्ण है। तो यह 3 चीजे आपको आने वाले समय मे मिलने वाले है ।

सपने में गाय बैल की जोड़ी देखना : Sapne Mein Gaay aur bail ki jodi

अगर आपने ऐसा सपना देखा है , तो आपके घर मे इन्सानोके बीच जो दरारे गिरी है, जो भी गीले शिकवे है वह खत्म होने वाले है । साथ ही साथ घरमे शुभमुहूर्त पर शादी विवाह जैसे योग आने वाले है। यह इस सपने का संलेट है। 

मरी हुई गाय देखना : Sapne Mein mari huyi Gaay

सपने में मरी हुई गाय देखना यह किसी दुर्घटना का संकेत होता है। और जो भी लोग खेती करते है, उनपर भी किसी आपत्ति का आने का संकेत है। खेती में किसी प्रकार का नुकसान होना या आपने पाले हुए जानवरो पर परेशानी का आना जैसे की बीमारी आना । इत्यादि अशुभ संकेत इस सपने के होते है ।

सपने में सफेद गाय देखना : Sapne Mein white cow

स्वप्नशास्त्र के अनुसार सपने में सफेद गाय देखने का मतलब होता है, व्यापार में बढ़ोत्तरी। जैसे कि आप किती धातु के व्यापारी है, चाहे सोना,चांदी, लोहा,पीतल इत्यादि। तो इस व्यापार में आपको काफी फायदा होने वाला है। यही इसका शुभ संकेत है ।

सपने में काली गाय देखना : Sapne Mein Black Cow

सपने में काली गाय देखना यह भी शुभ संकेत है। यानी कि आपकी इज्जत दाव पर लगी हो जैसे कोर्ट कचहरी के मामलों में या सामाजिक स्तर पर आप कोई चुनाव लढ रहे हो। तो उसमें आपकी विजय निश्चित है। 

सपने में देसी गाय देखना : Sapne Mein Desi Cow

देसी गाय अगर आपके सपने में आती है। तो इसका फल शुभ ही होता है, इसका फायदा किसानों को बोहोत लाभदायक होता है। सपने में देसी गाय देखी हो तो किसान को आने वाले समय मे उसकी मेहनत का फल दस गुना ज्यादा मिलने वाला होता है।

उसकी लगाई हुई फसल को अच्छी मार्किट वैल्यू मिलकर उसके सारे कर्जे उतरने वाले है। और तो और साथ ही साथ वह नई जमीन खरीदारी करने जैसे व्यवहार भी कर सकता है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *