सपने में बिल्ली देखना इस सपने का मतलब क्या है ? Sapne Mein Billi

नमस्कार दोस्तों आज का हमारा विषय है सपने में बिल्ली देखना , स्वप्न शास्त्र के अनुसार बिल्ली को देखना या नहीं उसका संकेत किस फल को देने वाला है यह बात आपको बताने वाले आज हमारे सारे सवालात बिल्ली को लेकर रहेंगे | अगर आपने सपने में बिल्ली दिखे ,तो किस रंग की देखी है , कब देगी है कहा देखि है , कितने बजे देखि है, इसकी भी मालूमात होना जरूरी है | हमारे हिंदू धर्म में बिल्ली को अशुभ माना जाता है , जैसे कि अगर आप कोई काम करने घर से निकले हो, और आपका रास्ता बिल्ली बीच में से काट दे तो आप वह काम करने की वजह वहां से यू टर्न लेकर घर आ जाते हैं, वह काम आप अगले दिन पर छोड़ देते हो | क्योंकि ऐसा माना जाता है बिल्ली के रास्ता काटने पर अपना किसी भी प्रकार का काम कभी भी पूरा नहीं होता है| भलाई इसमें ही होती है कि वह काम बीच में ही छोड़ कर उसे अगले दिन पर छोड़ दे |तो आइए जानते हैं, बिल्ली के बारे में सारे राज :

सपने में बिल्ली देखना ? Sapne Mein Billi Dekhna

अगर आपने सपने में बिल्ली दिखे तो उसके दो प्रकार के फल ही एक होता है शुभ,और दूसरा है अशुभ | अगर आपने सपने में काली बिल्ली देखी है तो इसका संकेत यह है कि जल्द ही आपकी धन की हानि होने वाली है |

 और अगर आपने सपने में सफेद बिल्ली देखि है, तो आपको धन प्राप्ति हो सकती है यह इसका शुभ संकेत होता है |

सपने में बिल्ली की कॉमेडी ? Sapne mein Billi ka khelkud

अगर आपने सपने में किसी बिल्ली को कॉमेडी करते हुए देखा है या नहीं खेल कूद रही है तो इसका फल होता है | इसका पर यह होता है कि आपकी आने वाली जिंदगी बेहद अच्छी और हंसी खुशी से बितने वाली है |

बिल्ली का काटना ? Sapne mein Billi ka katna

सपने में आपको किसी ने अगर काटा है तो इसका यह संकेत है, कि आपने बीते दिनों किसी इंसान को दुख दिया है | तो उसी कारण आने वाले दिनों में आपको दुख का सामना करना पड़ने वाला है, यह इसका संकेत है | 

सपने में बिल्ली को मारना ? Sapne Mein Billi Ko Marna

अगर सोते समय आपने सपने में बिल्ली को मारते हुए पाया है , तो आपके सभी दुख और दर्द जल्द ही दूर होकर आप एक खुशी से जिंदगी जी सकते हैं | इसका दूसरा मतलब यह है कि आपने आपके विरोधियों पर मात करना शुरू कर दिया है |

सपने में बिल्ली का झपटना ? Sapne Mein Billi ka Jhapatna

सपने में बिल्ली का जबड़ा यानी कि अशुभ होता है , आने वाले समय में आपको बड़ा कारोबारी नुकसान झेलना पड़ने वाला है | इसीलिए कारोबार में हर कदम फूंक-फूंक कर डालें अगर आपको ऐसा सपना आया है तो |

सपने में बिल्ली के गाने ? Sapne mein Billi ka gaana

दोस्तों को बिल्ली के गाने यानी वह बिल्ली का रोना होता है | अगर आपने सपने में ऐसे बिल्ली को रोते हुए देख लिया तुम ही इसका फल हमारे हिंदू धर्म में बहुत ही अशुभ माना जाता है | ऐसा देखने से जल्द ही किसी की मौत आपको देखने पडने वाली ही यही इसका संकेत है |

सपने में बिल्ली को मरते हुए देखना ? Sapne Mein Pussy Cat ko Marte Hue Dekhna

अगर सपने में आपको बिल्ली मरते हुए दिख रही है तो इसका यह मत आपने आपके पिछले जन्म में बिल्ली को जान से मार दिया है | तो उसी कारण हो बिल्ली आपके सपने में बार-बार आ रही है | अगर आपको इससे बचना है तो बिल्ली की शांति कर ले और कुछ गरीबों को भोजन और कपड़े दान में दे दे |

सपने में बिल्ली का रोना ? Sapne Mein Billi ka Rona

दोस्तों सपने में बिल्ली का रोना यह बहुत ही अशुभ फल माना जाता है, जिसका जिक्र मैंने ऊपर सपने में बिल्ली के गाने इसमें दर्शाया है |

सपने में बिल्ली को खाना खिलाना ? Billi ko khana Khilana

दोस्तों सपने में बिल्ली को खाना खिलाना यह बहुत ही शुभ पर है, इसका यह मतलब है ,कि जल्द ही आने वाले समय में आपके हाथों से सामाजिक स्तर पर किसी अन्य दान का अवसर आने वाला है | तो उसमें आपने बड़े ही प्रेम भाव से अन्न दान करना है |

सपने में बिल्ली का पंजा मारना ? Billi ka panja Marna

सपने में अगर आपको बिल्ली पंजा मारते हुए दिखाई देती है तो इसका यह मतलब है कि आप की छवि खराब होने वाली है | जो लोग आपको समाज में बहुत ही आदर और सम्मान देते हैं, तो उस पर दाग लगने का यह संकेत है |

सपने में बिल्ली की पॉटी देखना ? Billi ki Potty Dekhna

सपने में बिल्ली की पॉटी देखना यह बहुत यानी कि बहुत शुभ फल होता है | बिल्ली की फोटो देखने से आपको जल्द ही सोने के जवाहरात प्राप्त होने वाले हैं, यानी कि कोई गुप्त धन आपको मिलने वाला है |

सपने में प्रेग्नेंट बिल्ली देखना ? Pregnant Billi Dekhna

अगर आपने सपने में किसी प्रेग्नेंट बिल्ली को देखा है तो इसका शुभ फल होता है | इसका मतलब यह है कि जल्द ही आपके घर में खुशखबरी आने वाली है यानी जल्द ही आपके घर में नन्हे कदम भागदौड़ करने वाले हैं | तैयार रहिए ऐसी खुशी को मनाने के लिए |

सपने में बिल्ली पालना ? Billi ko palna

अगर आप सपने में किसी बिल्ली को मानते हो तो इसका यह मतलब होता है, कि आपके हाथों से जल्द ही किसी अनाथ आश्रम में या कहीं मंदिर में भगवान की सेवा होने वाली है| जिसका फल आम को दुआओं में मिलने वाला है |

बिल्ली की लड़ाई ? Billi ki ladai dekhna

सपने में बिल्ली की लड़ाई देखना यानी आपके घर में या आपके रिश्तेदारों में झगड़ा होने का यह संकेत होता है | तो हो सके तो किसी नही रिश्तेदार के बहकावे में आते हुए अपने आप पर संयम रखे | और विवादों से दूर रहे |

बिल्ली से लड़ाई ? Billi Se Ladai

दोस्तों में सपने में बिल्ली से लड़ाई करते हुए आप खुद को पाते हो तो इसका असर हो सकता है, आने वाले पल में आपका किसी व्यक्ति से झगड़ा होने वाला है फिर चाहे वह आपके समाज में रहने वाला हो, या आप के ऑफिस के दफ्तर में काम करने वाला हो | तो आने वाले कल में सब के साथ शांति भाव से रही |

सपने में सफेद बिल्ली का दिखना ? White Cat Dekhna

सफेद बिल्ली देखना या नहीं बहुत ही शुभ फल होता है जिसका जिक्र मैंने आर्टिकल के शुरुआती दौर में ही किया है, कि जैसे आप अगर सपने में सफेद बिल्ली देखते हो तो आपको धन प्राप्ति होने वाली है, या आपके ऑफिस में आप की बढ़ोतरी प्रमोशन होने वाली है इसका संकेत होता है |

बिल्ली और चूहा साथ में देखना ? Sapne Mein Billi chuha dekhna

सपने में बिल्ली और चूहा देखना इसका मतलब यह होता है, कि से कोई बुरा कर्म हुआ हो और आपको उसका पश्चाताप मन ही मन हो रहा है | और आप उसका गुस्सा अन्य लोगों पर निकाल रहे हैं |

काली बिल्ली को देखना ? Sapne mein Black Cat

दोस्तों काली बिल्ली को सपने में देखना हो या असलियत में देखना हो लोग उससे डर ही जाते हैं | काली बिल्ली को अक्सर अशुभ माना गया है | और उसे अगर आप सपने में देखते हो तो आपको धन की आपत्ति आ सकती है |

बिल्ली को दूध पिलाना ? Billi ko Dudh Pilana

सपने में बिल्ली को दूध पिलाना है, यानी के थे इसका मतलब है कि जल्दी आने वाले समय में आपके मन में जो भी इच्छा और आकांक्षा होगी वह पूरी होने वाली है , इसका और अच्छा फल अगर आप पाना चाहते हो तो असलियत में भी बिल्ली को दूध पिलाना शुरू कर दे |

बिल्ली को रोटी खिलाना ? Billi ko roti Khilana 

अगर सपने में अपने बिल्ली को रोटी खिलाते हुए देखा है तो आपके घर में जल्दी कोई शुभ कार्य आने वाला है और उसके चलते आप अन्न दान करने वाले हो, यही इसका संकेत होता है | और ऐसा करने से समाज में आपको मान सम्मान मिलने लगेगा |

सपने में जख्मी बिल्ली देखना ? Jakhmi billi dekhna

दोस्तों सपने में अगर आपने जख्मी दिल्ली देखी है तो इसका मतलब है ,कि आपके दुश्मन वह खुद के कर्मों से खत्म हो रहे हैं या उन पर आने वाले पल में कोई आपत्ति आने वाली है | आपके दुश्मनों को इस बात का अनुमान लग चुका होगा कि उन्होंने आपसे दुश्मनी करके बहुत बड़ी गलती कर दी है | और हो सकता है वह लोग आपसे माफी मांग ले और आपके चरणों में आकर गिरी | 

1 thought on “सपने में बिल्ली देखना इस सपने का मतलब क्या है ? Sapne Mein Billi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *