सपने में मगरमच्छ देखना ? sapne me magarmachh dekhna

 

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे  सपने में देखना पर हमारा विषय है,की सपने में मगरमच्छ देखना आपको किस प्रकार का संकेत देता है | दोस्तों जैसे कि असलियत में आपने मगरमच्छ को देखा ही होगा कि वह कितने खतरनाक ताकतवर दिखाई देते हैं |  और वह अपने शिकार को अपने शिकंजे में फंसाने के लिए खुद को काफी समय तक एक ही जगह पर टिके रहते हैं | या फिर वह ऐसे दिखाते हैं कि वह मर गए हैं और शिकार जब यह बात पता करने उनके पास जाता है तब वह उस शिकार को दबोच लेता है |ठीक उसी प्रकार अगर कोई इंसान अपनी जिंदगी में किसी इंसान को अपने शिकंजे में फंसाने के लिए उसी से प्यार भरी बातें करता है और हमेशा यही बताता है कि सारी दुनिया का दुःख उसी की जिंदगी में है | जिसे हम इंसान मुहांसों के तौर पर मगरमच्छ के आंसू रोना ऐसा  कहते हैं |

खैर यह सभी बातें तो अपने काम की नहीं है लेकिन आपको आए हुए सपने के बारे में स्वप्न शास्त्र में जो भी जानकारी दी हुई है उसी के आधार पर यह बताने वाले हैं कि सपने में मगरमच्छ देखने का मतलब क्या होता है |  तो दोस्तों अगर आपने सपने में मगरमच्छ देखा है तो इसका यही संकेत है कि आने वाले समय में आप के सर के ऊपर किसी प्रकार का खतरा मंडराने वाला है तो ऐसे में अपने आप को खतरों से बचाते हुए अपने कामकाज करना उचित होगा |

 

सपने में मगरमच्छ को रोते हुए देखना : sapne me magarmachh ko rote huye dekhna 

सपने में मगरमच्छ को रोते हुए देखने का सपना यह आपको सावधान करने के लिए आने वाला सपना है |  क्योंकि आपके करीबी रिश्तेदार या आपके दोस्त आपके अच्छे स्वभाव का गलत फायदा उठाने का मौका ढूंढ रहे हैं |  और वह आपको उनकी मीठी बातों में फंसाकर उनकी मतलब की बात निकालने वाले हैं |  तो इसमें आपको निजी नुकसान होने की संभावना है तो ऐसे लोगों से बचे रहे  और उनकी हर एक बात को सभी अंदाज में बोल कर देखिए कि वह सच में ऐसा कह रहा है या फिर उसके कहने के पीछे किसी प्रकार का मकसद है |  जब आपको लगे कि आपका करीबी आपके साथ सच और सही कह रहा है तभी उसकी बातों पर यकीन रखिए |

 

सपने में मगरमच्छ के बच्चे देखना : sapne me magarmachh ke bachhe dekhna 

शास्त्रों में सपने में मगरमच्छ के बच्चे देखने के सपने के बारे में अशुभ संकेत दिया हुआ है |अगर आपने सपने में मगरमच्छ के बच्चे देखे कोई है तो इसका यह मतलब है कि आने वाले समय में आप को आप के परिवार के सदस्यों  की गलती की वजह से किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पढ़ने वाला है |  तो उसके लिए आप सतर्क रहें और अपने परिवार वह लोग के व्यवहार पर ध्यान रखें कहीं वह किसी प्रकार की गलती ना कर दे | 

 

सपने में मगरमच्छ का जोड़ा देखना : sapne me magarmachh ka joda dekhna 

सपने में मगरमच्छ का जोड़ा देखना यह आपके लिए आने वाले समय में हानिकारक समस्या पैदा करने वाला सपना है | सपने में मगरमच्छ का जोड़ा देखने का यह मतलब है कि आपके रिश्तेदारों में से या आपके कोई करीबी लोगों में से जो आपके ऊपर जलते हैं वह आपके परिवार की खुशी को दुख में परिवर्तित करने के लिए किसी प्रकार की तैयारियां कर रहे हैं |  जिससे आने वाले समय में आपके परिवार में किसी प्रकार की बाधा आ सकती है या परिवार को किसी प्रकार का नुकसान हो सकता है |  तो ऐसे में सावधान रहें और सतर्क रहें  किसी पर भी आसानी से भरोसा ना करें |  और ऐसी घिनौनी करतूत दो लोग मिलकर ही कर सकते हैं  इस बात पर ध्यान रखें |

 

सपने में बहुत सारे मगरमच्छ को एक साथ देखना : sapne me bahut sare magarmachh ko ek sath dekhna 

दोस्तों स्वप्न शास्त्रों में सभी से सपनो में से अशुभ सपना यही माना गया है, कि अगर आप सपने में बहुत सारे मगरमच्छ को एक साथ देखते हो तो इसका आपको अशुभ फल मिलने वाला है |अगर आपने सपने में बहुत सारे मगरमच्छ को देखा है तो इसका मतलब है कि आने वाले समय में आपको कारोबार में नुकसान हो सकता है जिसकी वजह से धन का विनाश होने की संभावना है |  या फिर आपके शत्रु आप करो किसी प्रकार का हमला कर सकते हैं जिससे आप  को शारीरिक हानि हो सकती है और सामाजिक तौर पर आप की शर्मनाक हार होने की संभावना है |  तो ऐसे में सावधान रहे हैं और किसी से भी वाद विवाद ना करें |  अपने आपको हमेशा दो कदम पीछे ले ले जिससे आपका ही फायदा उस में हो सकता है | 

 

सपने में पानी में मगरमच्छ देखना : sapne me pani me magarmachh dekhna 

 दोस्तों जैसे हम कहीं जंगल में जाते हैं तो पानी में मगरमच्छ देखते हैं और हम नदी के किनारे जा कर पानी में तैरने वाला मगरमच्छ देखते हैं क्योंकि हमें पता होता है कि वह हमसे दूर है |  वह हमारे लिए परेशानी है लेकिन वह आप तक नहीं आ सकती है |  इसीलिए आप बेझिझक बिना डरे नदी किनारे जाकर  पानी में तैरने वाले मगरमच्छ को आसानी से  देखते हैं |  ठीक उसी प्रकार परेशानी आपके इर्द-गिर्द रहेगी लेकिन आपको छू भी नहीं सकती है |  आपका एक गलत कदम आपको परेशानी में डाल सकता है |

 

सपने में किनारे पर मगरमच्छ को देखाना : sapne me kinare par magarmachh ko dekhna 

सपने में किनारे पर मगरमच्छ को देखने का मतलब यह है कि आने वाले समय में परेशानी आपका पीछा छोड़ने वाली नहीं है |  जैसे हमने ऊपर की जानकारी में बताया अगर मगरमच्छ पानी में है तो उसी से आपको किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं है |  लेकिन वह हो अगर किनारे पर आता है तो वह आपके पीछे पड़ सकता है |  ठीक उसी  आने वाले समय में परेशानी आपके पीछे पड़ सकती है |

 

सपने में मगरमच्छ का काटना : sapne me magarmachh ka katna 

सपने में मगरमच्छ का काटना है इसका मतलब यह है कि आने वाले समय में आपके हाथों किसी प्रकार की गलती हो जाती है |  जिस कारण परेशानियां आप पर हावी  हो सकती है |  जिसकी वजह से आप मानसिक और शारीरिक तौर पर कमजोर हो सकते हैं |  तो ऐसे में शायद रहे और उन्हें कामकाज को अच्छे से करें ताकि किसी प्रकार की गलत ही आपके हाथों से ना हो |  और ना ही आप के वजह से कोई और परेशानी में आए  इसकी सावधानी भी आपको बरतनी है | 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *