सपने में गोली लगना देखना ? sapne me goli lagna

क्या आपने सपने में गोली लगते हुए देखा है ? तो चलिए हम बताने वाले है, की आपको सपने में गोली लगना किस प्रकार का मतलब दर्शाता है |

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे सपने में देखना पर और आज का हमारा विषय है सपने में गोली लगना |  दोस्तों यह ऐसा सपना है जो केवल आर्मी या पुलिस के लोगों को भी आ सकता है जिनके साथ यह घटना हो चुकी है या फिर वह घटना होते भी देखी है |  क्योंकि आम आदमी का इन सभी चीजों से किसी भी प्रकार से तालुकात नहीं होते हैं |  तो ऐसा सपना केवल योद्धावो को ही आता है |

तो दोस्तों सपने में गोली लगना यह सपना अगर आपको आया है |  तुम ही हो आपके बीते हुए समय की याद होती है जिसमें आपने बहुत बुरे हालातों में शारीरिक और मानसिक परेशानियों से और देश के शत्रुओं से युद्ध किया हो |  अगर आपको सच में गोली लगी  होगी, या आपके किसी मित्र को जो आपके साथ युद्ध भूमि पर होगा उसे गोली लगी होगी तो उसकी  याद में यह सपना आपको आना स्वभाविक है| 

 

सपने में बम फटना ?

दोस्तों जैसे कि कोई योद्धा युद्ध करते समय कई सरे हथियारों का  इस्तेमाल करता है |  जिसमें गोला बारूद बम इत्यादि होते हैं |  तो ऐसे में यह किस्सा अगर उसके साथ असलियत में हुआ होगा तो इसका सपना उसे जिंदगी भर आता रहता है |  और  दूसरे नजरिए से देखा जाए तो जैसे की दीवारों में हम छोटे-छोटे बम फोड़ते हैं वह किसी के हाथ पर किसी के शरीर पर किसी के बाजू में फूट जाता है, तो उस घबराहट के कारण भी उन्हें रात में सोते समय यह  सपना आता है कि उनके बाजु में बम फट गया |

सपने में  युद्ध भूमि पर खुद को देखना ?

दोस्तों यह सपना युद्ध की याद में आने वाला सपना है और दूसरे तरीके से इसका फल आपको सावधानी बरतने के लिए देने वाला संकेत है |  स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आपको यह सपना आया है, तो आने वाले समय में आपको जीवन में किसी प्रकार के कार्य पूर्ण करने के लिए कठिन परीक्षाओं से गुजरना पड़ेगा |  जिसमें आपको मुश्किल हालातों से लड़ना पड़ने वाला है ?

सपने में दुश्मन से लड़ाई करते हुए देखना ?

काफी समय से अगर आपको आपके दुश्मन सता रहे हैं तो आपको यह सपना आना स्वाभाविक है, और इस सपने का शुभ फल या फिर भी आने वाले समय में जल्द से जल्द आप आपके दुश्मनों पर मात करने वाले | यानी कि उन लोगों को धूल चटा कर आप ऐसा सबक सिखाने वाले हैं कि आगे भविष्य में कभी भी वह आपके राह में रुकावट बनकर नहीं आएंगे |

या फिर आप एक योद्धा है और कहीं बॉर्डर पर आप ड्यूटी कर रहे हैं आप अपने देश की सेवा करने के लिए |  और वहां के हालात अछे नहीं हो तो आने वाले समय में आप आपके दुश्मन से युद्ध करके विजय प्राप्त करने वाले हैं |

सपने में रणगाडा चलाते हुए देखना ?

दोस्तों को रणगाडा  आप सभी को पता ही होगा जो हमारे सैनिक इस्तेमाल करते हैं |  दोस्तों रणगाडा  कभी इस्तेमाल करते हैं जब सारे सैनिक लड़ाई के लिए तैयार होते हैं | और आपने यही सपना देखा है तो इस सपने का शुरू कर लिया है आप किसी भी प्रकार की लड़ाई या युद्ध करने के लिए तैयार है और जिसमें आप अवश्य विजय प्राप्त करेंगे |

सपने में लड़ाकू विमान चलाना ?

लड़ाकू विमान यानी कि फाइटर प्लेन जिसे कहते हैं |  जो हवा में जाकर जमीन पर होने वाले शत्रु को नेस्तनाबूद कर देता है |  यानी कि सभी परेशानियों से ऊपर उड़ते हुए वह दुश्मनों को धुल चटाता है | तो ठीक उसी प्रकार से अगर आपने  यह सपना देखा है तो आप आपके जीवन में परेशानियों से ऊपर उड़ने वाले हैं जिससे परेशानी है आप पर हावी नहीं हो सकती है |  और आप आसानी से परेशानियों से बच सकते हैं |

सपने में गोली मारना ?

दोस्तों इस सपने का किसी भी प्रकार से शुभ और अशुभ फल नहीं है |  क्योंकि यह सपना बीते हुए कल की याद होता है | जैसे कि अगर आप एक सैनिक है और आपने  दुश्मन को गोली मारकर खत्म किया है, तो यह सपना आपको आ सकता है | और इसका दूसरा मतलब देखा जाए तो अगर आपको आपके दुश्मन से बहुत अधिक जलन है और वह आपके कार्य में बार-बार रुकावट एल आ रहा है, तो आप उससे अधिक गुस्सा होते हैं, तो आपको यह सपना आ सकता है कि आपने आपके दुश्मन को गोली मार कर खत्म कर दिया है | तो इस सपने का ऐसा मतलब नहीं है कि आपने सचमुच में आपके दुश्मन को गोली मारनी है | गोली मारने का सपना यह केवल एक सपना है |  इसे असलियत में कभी भी न करे |  ऐसा सपना सिर्फ गुस्से के कारण है, या जलन के कारण आ सकता है, तो इसे अधिक ज्यादा महत्व नहीं दे |

सपने में आर्मी यूनिफार्म देखना ?

दोस्तों यह सपना याद और भविष्य को दर्शाने वाला सपना है |  जैसे ही कोई सैनीक रिटायर हो चुका है,  और वह अपने ड्यूटी को और अपने यूनिफार्म  को बहुत याद करता हो तो उसे यह सपना आ सकता है |

और जो इंसान यूनिफॉर्म वाली नौकरी करना चाहता है तो वह पैसा सपना जीते जी भी बिकता है और सोते वक्त भी देखता है तो उसे ऐसा सपना आता है तो यह सपना एक मोटिवेशन उसके लिए साबित होता है |  जिसमें असलियत में उसका यह सपना पूरा हो सकता है | 

क्योंकि आर्मी यूनिफॉर्म इंसान को एक पहचान पहचान दिलाती है | इस यूनिफार्म (वर्दी )में  रहने वाले व्यक्ति शूरवीर, योद्धा, निडर, और मददगार होते है | सपना देखने से आपको आपके जीवन में मोटिवेशन मिलता  है | जिससे आप आपके जीवन में आपके सपने पूरे कर पाते हैं |

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *